नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' पर माओवादी पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ने के लिए उनकी पार्टी के भीतर दबाव बनने लगा है. पार्टी के नेताओं की मांग है कि प्रधानमंत्री को पार्टी प्रमुख का पद त्याग देना चाहिए.
अब पार्टी के कट्टरपंथी नेता मांग कर रहे हैं कि 'एक व्यक्ति एक पद' के सिद्धांत का सम्मान करते हुए प्रचंड को माओवादी पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए. असंतुष्टों की यह भी मांग है कि भविष्य में पार्टी की अकेली सरकार बनाने जैसे अन्य रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया जाना चाहिए.
गौरतलब है कि प्रचंड ने जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तो राजनीतिक पार्टियों की मांग का सम्मान करते हुए उन्होंने पार्टी की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के प्रमुख का पद छोड़ दिया था. अंतरराष्ट्रीय समुदाय और नेपाल की मुख्य धारा की राजनीतिक पार्टियों ने मांग की थी कि सशस्त्र बल के प्रमुख को नागरिक सरकार का मुखिया नहीं बनना चाहिए.