मुंबई के विक्रोली इलाके के कन्नमवार नगर पुलिस स्टेशन में बीती रात एनसीपी के कार्यकर्ता ने प्रसिद्ध मराठी अभिनेता शरद पोंक्षे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शरद पोंक्षे पर आरोप है कि उन्होंने एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं का एक समारोह में मजाक उड़ाया. साथ ही कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी को वोट ना देने की अपील की. इस घटना के बाद इलाके के सांसद संजय दिना पाटिल ने पुलिस स्टेशन जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
बताया जा रहा है कि रविवार को गुड़ी पड़वा उत्सव से जुड़े एक समारोह में मराठी फिल्मों के अभिनेता शरद पोंक्षे भी आए थे. उन्होंने वहां मौजूद जनता को गुदगुदाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेताओं की नकल उतारी जिसके बाद एनसीपी के कार्यकर्ता भड़क गए. एनसीपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक शरद पोंक्षे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी मजाक उड़ाया जो एनसीपी के कार्यकर्ताओं के नागवार गुजरा. इस बयान से गुस्साए एनसीपी कार्यकर्ताओं ने देर रात तक कन्नमवार नगर पुलिस स्टेशन को घेरे रखा.
हालांकि कन्नमवार पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि समारोह के वीडियो फुटेज की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.