ठाकरे परिवार का रुतबा और परिवार की घटनाएं ऐसी हैं जिन्होंने रुपहले पर्दे को खूब लुभाया है. सरकार और सरकार राज के बाद अब अवधूत गुप्ते ने मराठी में बनाई है झंडा.
कहते हैं कि फिल्म में राज का किरदार नकारात्मक है लेकिन, राज को इससे कोई शिकायत नहीं लेकिन नारायण राणे के बेटे नीतेश फिल्म से खासे नाराज हैं. मराठी फिल्म झंडा बनी है ठाकरे परिवार और उसके ईर्द-गिर्द की घटनाओं पर. हालांकि फिल्म को बनाने वाले अवधूत गुप्ते कहते हैं कि ये किसी राजनीतिक परिवार की नहीं, बल्कि आम इंसान की कहानी है.
बड़ी बात ये है कि ये अब तक की सबसे महंगी मराठी फिल्मों में से एक है. फिल्म का मसाला हमेशा किसी खास घटना पर आधारित होता है. ठाकरे परिवार में नई घटना है राज की बगावत के बाद वहां के बदले हालात. राज ने शिवसेना को अलविदा कहकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई. ये सब इसलिए हुआ क्योंकि चाचा बाल ठाकरे ने उद्धव को सौंप दी अपनी विरासत.