मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली के सभी नागरिकों को आधार नंबर जारी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय कर दी.
मुख्यमंत्री ने ऐसा इसलिए किया है, ताकि सभी विकास परियोजनाओं को इसके साथ जोड़ा जा सके. शीला दीक्षित ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान निर्देश दिये.
गौरतलब है कि आंकड़ों के अनुसार अभी तक 1.20 करोड़ लोगों को आधार संख्या जारी की जा चुकी है.