रुपहले पर्दे पर दमदार किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले अनुपम खेर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक गुजारिश की है. उन्होंने पीएम मोदी से एक श्रोता बनकर करोड़ों भारतीयों के विचार सुनने का अनुरोध किया.
अनुपम खेर ने ट्विटर के जरिए यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वे असहनशीलता पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने लिखा, 'प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हमें पूरी दुनिया में करोड़ों भारतीयों के विचारों को साझा करने के लिए कल का समय दे दीजिए.'
Dear PM @narendramodi Ji. Please give us time tom to share with you d thoughts of millions of Indians all over d world.:) #IndiaIsTolerant
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 6, 2015
अनुपम खेर शनिवार को मार्च का आयोजन करेंगे और कलाकारों, लेखकों व चित्रकारों के साथ इसमें शामिल होंगे. उन्होंने यह भी लिखा कि भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर 'मार्च फॉर इंडिया' का स्थान इंडिया गेट से बदलकर जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय कर दिया गया है. कालाकारों का जुलूस वहां से राष्ट्रीय भवन की ओर कूच करेगा.
इनपुट: IANS