राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने पणजी स्थित राजभवन में एक समारोह में गोवा के राज्यपाल पद की शपथ ली.
बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहित शाह ने शनिवार सुबह गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर, मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में मारग्रेट अल्वा को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. मुख्य सचिव बी. विजयन ने नियुक्ति पत्र पढ़ा. गोवा कांग्रेस के प्रमुख जॉन फर्नांडिस भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.
राजस्थान की राज्यपाल अल्वा को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में चार जुलाई को पूछताछ के बाद गोवा के तत्कालीन राज्यपाल बीवी वांचू ने इस्तीफा दे दिया था.
अल्वा पहले कांग्रेस की ‘गोवा डेस्क की प्रभारी’ थीं. वे 1974 से 1998 तक राज्यसभा की सदस्य रहीं और 1999 से 2004 तक लोकसभा की सदस्य थीं.