सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने अपने ताजा ब्लॉग में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा है. काटजू ने अपने ब्लॉग में गोमांस पर बैन और गोहत्या के मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
काटजू ने अपने ब्लॉग में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया है. काटजू ने ब्लॉग में लिखा है कि RSS बीजेपी पर पूरी तरह से हावी है. काटजू ने RSS की तुलना मुस्लिम लीग से करते हुए लिखा है कि RSS एक ऐसी संस्था है जिसकी स्थापना ब्रिटिश राज में हुई थी. RSS की स्थापना भी मुस्लिम लीग तरह ही 'फूट डालो और राज करो' की नीति को बढ़ावा देने के लिए की गई है.
शनिवार को ट्वीट के जरिए मार्कंडेय काटजू ने नरेंद्र मोदी सरकार के 'विकास' के सारे दावों को कटघरे में खड़ा किया और इसे बेतुका करार दिया. काटजू यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि दोनों ही संस्था सांप्रदायिक तनाव और दंगों के दम पर फलते-फूलते हैं.
गोहत्या के मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए काटजू ने कहा कि हिंदू गाय को माता मानकर पूजा तो जरूर करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता. गाय जब बूढ़ी हो जाती है और दूध देने लायक नहीं रहती तो वही हिंदू उन्हें सड़क पर छोड़ देते हैं. और जब सड़क पर किसी गाय की दर्दनाक मौत होती है तो किसी भी हिंदू पर कोई असर नहीं पड़ता.