ज्वालामुखी के धुएं ने एक दंपत्ति के रिश्तेदारों को नए जोड़े को इंटरनेट पर ब्याह रचाते देखने पर मजबूर कर दिया. धुएं के कारण पूरे यूरोप में विमान सेवा बाधित हो गई है, जिसके चलते ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के इस जोड़े को दुबई में रुकने पर मजबूर होना पड़ा.
लंदन निवासी सियान मुर्ताज और ऑस्ट्रेलिया की नताली ने तीन सप्ताह पहले ब्रिसबेन में ब्याह रचाया था. दोनों ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के लिए लंदन में एक समारोह का आयोजन किया था, जिसके लिए दोनों ऑस्ट्रेलिया से आ रहे थे.
विमान सेवा बाधित होने के कारण दोनों गुरूवार से दुबई में हैं. दोनों को इंटरनेट पर ब्याह रचाने में होटल के कर्मचारियों ने मदद की.
सियान ने कहा ‘‘उन्होंने होटल की लॉबी को पूरा सजाया. उन्होंने केक बनाया, लैपटॉप और एक प्रोजेक्टर रखा.’’ दोनों का ब्याह लंदन के एक पादरी ने कराया.