scorecardresearch
 

पाकिस्तानी से नहीं, इंसान से शादी की: सानिया

‘मैंने पाकिस्तानी से शादी नहीं की है. मैंने उस व्यक्ति से शादी की है जिसे मैं चाहती हूं और उसने भी एक इंसान से शादी की है.’ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 28 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के चार दिन बाद जब पहली बार मीडिया से रू ब रू हुई तो सीमा पार ब्याह करने के सवाल पर उनका यह जवाब था.

Advertisement
X

‘मैंने पाकिस्तानी से शादी नहीं की है. मैंने उस व्यक्ति से शादी की है जिसे मैं चाहती हूं और उसने भी एक इंसान से शादी की है.’ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 28 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के चार दिन बाद जब पहली बार मीडिया से रू ब रू हुई तो सीमा पार ब्याह करने के सवाल पर उनका यह जवाब था.

Advertisement

23 वर्षीय सानिया ने तल्ख शब्दों में कहा, ‘वह (शोएब) टिम्बकटू से है या कहीं और से यह मायने नहीं रखता. वह कहीं का भी हो सकता है. मैंने इंसान से शादी की है पाकिस्तानी से नहीं. लोग से इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम साफ कर देना चाहते हैं हम भी दो इंसान हैं जिन्होंने आम इंसानों की तरह शादी की है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक के अपने विचार हो सकते हैं. कोई भी कुछ कह सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अब हम राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने शादी कर ली है.’

सानिया ने कहा कि अब जबकि उन्होंने शादी कर ली है तब वह उनकी शादी को लेकर मच्चे हो हल्ले को बिसारकर खुशनुमा जिंदगी जीना चाहती है. सानिया ने एक सवाल के जवाब में साफ किया कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर जंग में वह हमेशा भारतीय टीम का ही समर्थन करेगी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तुरंत जोड़ा कि वह चाहेंगी कि उनका पति शतक जड़े. {mospagebreak}

Advertisement

सानिया जब खूब बातें कर रही थी तब शोएब ने अनिच्छा से कुछ सवालों के जवाब दिये. शोएब ने एक सवाल के जवाब में साफ किया सानिया केवल भारत के लिये खेलेगी और पाकिस्तान के लिये उसकी शुभकामनाएं रहेंगी. सानिया से जब शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव के बारे में पूछा गया तो इस टेनिस स्टार ने कहा कि वह साफ कर देना चाहती है कि शादी से उनमें कोई बदलाव नहीं आएगा.

सानिया ने कहा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी इतनी जल्दी शादी होगी.’ सानिया ने कहा कि टेनिस पर वह पूरा ध्यान देंगी. मेरा तात्कालिक लक्ष्य भारत में राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेना है. मैं एशियाई खेलों में पहले भी भाग ले चुकी है लेकिन राष्ट्रमंडल खेल भारत में हो रहे हैं और इसलिए यह मेरे लिये खास हैं. मैं इनको लेकर बहुत उत्साहित हूं. में विंबलडन में भी खेलूंगी.’

इस टेनिस स्टार से जब पूछा गया कि स्थानीय लड़की आयशा सिद्दीकी के आरोपों से वह आहत हुई थी, उन्होंने कहा, ‘इससे काफी भावनाएं जुड़ी हैं. मेरे लिये सबसे मुश्किल क्षण शादी से एक सप्ताह पहले मीडिया के सामने सफाई देना था कि क्या अच्छा है और क्या खराब. कोई भी लड़की शादी से एक सप्ताह पहले ऐसी स्थिति में नहीं पड़ना चाहती.’ इस नवविवाहित जोड़े ने बताया कि वे कैसे मिले और उनका प्यार किस तरह से परवान चढ़ा. काफी खुश दिख रही सानिया ने कहा कि उन्हें मेहंदी लगाने में तीन घंटे लगे. शोएब ने कहा ‘हम 2004 में दो मिनट के लिये मिले थे.’

Advertisement
Advertisement