पश्चिम बंगाल के 24 उत्तरी परगना जिले में 35 वर्षीय एक शादीशुदा महिला के साथ कथित तौर पर गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी ने शुक्रवार को बारासात में बताया कि 26 जून को एक गाड़ी में चार लोगों ने एक महिला को अगवा कर लिया और उसके साथ गारपोथा में गैंग रेप किया गया.
उन्होंने बताया कि आरोपी अपराध करने के बाद पीड़िता को बेहेशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.