मथुरा में शहीद हेमराज के परिवार वालों ने अनशन तोड दिया है. सोमवार को हेमराज के गांव शेरगढ में सियासी नेताओं का जमघट लगा रहा.
एक तरफ तो सूबे के मुखिया अखिलेश यादव शहीद हेमराज के परिवार से मिलकर उन्हें हर मुमकिन मदद की पेशकश की. साथ ही 25 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया.
वहीं दूसरी हफ्ते भर बाद बीजेपी के नेताओं को भी शहीद की याद आई और पार्टी के आला नेता नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज हेमराज के गांव गए और शहीद के परिवार के सम्मान की लड़ाई को जायज ठहराया.
अखिलेश यादव के कहने पर शहीद हेमराज की पत्नी और मां ने जूस पीकर अनशन तोड़ा. शहीद हेमराज के घर पहुंचे अखिलेश यादव हेमराज के परिवार को 25 लाख के चेक दिए.
साथ ही उसके दोनों भाइयों को नौकरी देने के लिए उनके बायोडाटा भी लिए. इतना ही नहीं रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार उन्हें 41 लाख और 5 लाख जम्मू कश्मीर सरकार भी देगी.