जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नौहट्टा चौक पर सोमवार को हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार को उनके गृहनगर जामताड़ा में अंतिम विदाई दी गई. शहीद कमांडेंट प्रमोद को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. इस मौके पर उमरे जनसैलाब ने नम आंखों से कश्मीर में शहीद हुए कमांडेंट को अंतिम विदाई दी.
प्रमोद कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड के जामताड़ा में सुबह से ही लाग जुट गए थे. शहीद सीआरपीएफ कमांडेंट को उनकी 6 साल की बेटी ने अपना अंतिम सलाम किया.
गौरतलब है कि श्रीनगर के नौहट्टा में कल हुए इस आतंकी हमले में 8 जवानों के अलावा एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था जबकि दो आतंकी ढेर हो गए थे.