सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल डीके पाठक ने दावा किया है कि उधमपुर आतंकी हमले में मारे गए आतंकी को बीएसएफ जवान ने ही मारा था.
इस मामले पर बीएसएफ और सीआरपीएफ में विवाद खड़ा होने के कुछ देर बाद ही डीके पाठक मीडिया के सामने आए और कहा कि इस बारे में कोई संशय नहीं है कि आतंकी को बीएसएफ ने मारा था. हालांकि सीआरपीएफ ने प्रेस रिलीज जारी करके दावा किया है कि उसके इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने आतंकी को मारा.
इस प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'सुबह 7 से 7:20 के बीच उधमपुर में आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया. सीआरपीएएफ की क्विक एक्शन टीम के इंस्पेक्टर सुरेश शर्मा ने फायरिंग का कड़ा जवाब दिया और आतंकी को मार गिराया.'
For last 20 years,no incident had happened in this area, it was a relatively safe region-DK Pathak,DG,BSF on #Udhampur attack
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
उन्होंने कहा कि उधमपुर का वह इलाका सुरक्षित माना जाता है और वहां 20 साल से आतंकी हमला हुआ था. न ही हमले को लेकर कोई इनपुट था. बीएसएफ की बस में सिर्फ एक हथियारबंद जवान मौजूद था और उसी ने आतंकी को मार गिराया. अगर उस समय आतंकी न मारा जाता तो वह बड़ी तबाही मचा सकता था.उन्होंने कहा, 'बस में 24 जवान थे. अगर शहीद रॉकी ने आतंकी को मार न गिराया होता तो उन सब जवानों की जान जा सकती थी.'
There was only one armed jawan travelling in the bus and he neutralized the militant-DK Pathak,DG,BSF on #Udhampur attack
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
पाठक ने दावा किया कि इसके 25 मिनट के बाद दूसरी फोर्स मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि जिंदा पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी है.
There were 24 ppl on bus, if Rocky(jawan) had not neutralized the militant then I think most of 24 would not have survived-DK Pathak,DG,BSF
— ANI (@ANI_news) August 6, 2015
एलओसी पर 200 से ज्यादा किलोमीटर की सीमा पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले बीएसएफ के डीजी ने बताया, 'हमारे दो जवान शहीद हो गए और 14 घायल हो गए. इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है.'
क्या आतंकी अपने पांव पसार रहे हैं, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह कहना अभी जल्दबाजी होगा.' गुरदासपुर आतंकी हमले पर भी टिप्पणी करने से उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इस पर संसद में बयान आ चुका है और उससे ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं है.