scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो में मारुति कान्सेप्ट बहुउद्देश्यीय वाहन प्रदर्शित करेगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने 5 जनवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में विशिष्ट रूप से भारतीय इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किये गये कॉन्सेप्ट बहुउद्देशीय वाहन का वर्ल्ड प्रीमियर करेगी.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने 5 जनवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में विशिष्ट रूप से भारतीय इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किये गये कॉन्सेप्ट बहुउद्देशीय वाहन का वर्ल्ड प्रीमियर करेगी.

भारत के वाहन बाजार में 26 वर्ष की यात्रा के पूरे होने के मौके पर कंपनी 'ज्वाय ऑफ लाइफ' थीम के तहत मेले में 17 वाहनों को प्रदर्शित करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'मारुति आगामी जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2010 में कान्सेप्ट आर. थ्री के विश्व प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है जो एसका पहला कॉम्पैक्ट बहुउद्देशीय वाहन (एमपीवी) होगा.

बयान में कहा गया है कि कान्सेप्ट आर. थ्री की परिकल्पना, डिजाइन और निर्माण का कार्य भारतीय डिजाइनरों द्वारा किया गया है. इस कान्सेप्ट एमपीवी के अलावा कंपनी द्वारा प्रदर्शित की जाने वाले वाहनों की सूची में ईको जैसी नयी पेशकश शामिल होगी. साथ ही कंपनी लग्जरी सीडान सुजूकी किजाशी का भी प्रदर्शन करेगी, जिसे विशेष रूप से ऑटो एक्सपो के लिए आयात किया जाएगा.

कंपनी का पवेलियन 4,690 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा और इसमें 17 वाहन प्रदर्शित किए जाएंगे. मारुति सुजूकी के कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारिक ने कहा, ' इन वर्षों में मारुति सुजूकी ने विश्वसनीय उत्पादों के रूप में लाखों उल्लास के क्षण लोगों को दिये हैं तथा अपने ग्राहकों के साथ दीर्घावधि के रिश्ते बनाए हैं.'

Advertisement
Advertisement