मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो सहित कारों के पांच माडलों का सीएनजी वैरिएंट शुक्रवार को पेश किया. सीएनजी के साथ पेश अन्य माडलों में एस्टिलो, वैगन.आर, ईको और एसएक्स-4 शामिल हैं.
इन पांच माडलों के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 3.23 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी को ध्यान में रखकर ये मॉडल पेश किए हैं.
मारुति सुजुकी इंडया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिंजो नकानिशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह पहली बार है जब एक कार कंपनी ने भारत में फैक्टरी में तैयार सीएनजी इंजन वाली कारें उतारी हैं.’ मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार आल्टो का सीएनजी वैरिएंट 3.23 लाख रुपये में पेश किया है.