scorecardresearch
 

मारुति ने सीएनजी कारों के पांच माडल लांच किए

मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो सहित कारों के पांच माडलों का सीएनजी वैरिएंट शुक्रवार को पेश किया. सीएनजी के साथ पेश अन्य माडलों में एस्टिलो, वैगन.आर, ईको और एसएक्स-4 शामिल हैं.

Advertisement
X

मारुति सुजुकी इंडिया ने आल्टो सहित कारों के पांच माडलों का सीएनजी वैरिएंट शुक्रवार को पेश किया. सीएनजी के साथ पेश अन्य माडलों में एस्टिलो, वैगन.आर, ईको और एसएक्स-4 शामिल हैं.

Advertisement

इन पांच माडलों के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 3.23 लाख रुपये से 7.47 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी को ध्यान में रखकर ये मॉडल पेश किए हैं.

मारुति सुजुकी इंडया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिंजो नकानिशी ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह पहली बार है जब एक कार कंपनी ने भारत में फैक्टरी में तैयार सीएनजी इंजन वाली कारें उतारी हैं.’ मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार आल्टो का सीएनजी वैरिएंट 3.23 लाख रुपये में पेश किया है.

Advertisement
Advertisement