scorecardresearch
 

बिना गियर वाली ए.स्टार पेश करेगी मारुति

घटती बाजार हिस्सेदारी से चिंतित कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले सप्ताह की शुरुआत में ए.स्टार का आटोमैटिक ट्रांसमिशन (बिना गियर वाला) संस्करण पेश करेगी.

Advertisement
X

घटती बाजार हिस्सेदारी से चिंतित कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले सप्ताह की शुरुआत में ए.स्टार का आटोमैटिक ट्रांसमिशन (बिना गियर वाला) संस्करण पेश करेगी.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि फोर्ड की फिगो, टाटा की नैनो और जनरल मोटर्स की स्पार्क एवं बीट जैसी छोटी कारें मारुति की छोटी कारों को टक्कर दे रही हैं जिसके चलते जुलाई में मारुति की बाजार हिस्सेदारी घटकर 50 प्रतिशत से नीचे आ गयी.

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘ अगले सप्ताह की शुरुआत में हम ए.स्टार का बिना गियर वाला संस्करण ला रहे हैं.’ हालांकि उन्होंने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया.

हुंदै मोटर्स की बिना गियर वाली आई.10 को बाजार में मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए अन्य कंपनियां भी इस तरह की कारें उतारने की योजना बना रही हैं.

Advertisement
Advertisement