छोटे कारों के बाजार में मारूति आज पेश करने वाली है एक नयी गाड़ी ए-स्टार जो जनरल मोटर्स की स्पार्क और हुंडई की आई 10 को टक्कर दे सकती है.
मारुती की यह कार 0 से 60 किमी प्रति धंटा की रफ्तार सिर्फ 6 सेकेंड मे पकड सकती है. मारुति सुजुकी के इस मॉडल में बोनट छोटा, हैडलैंप्स बाहर की तरफ निकले हुए हैं तथा बंपर बेहद बड़ा है. आधुनिक लुक वाली कारों को पसंद करने वाले लोगों को लुभाने के इरादे से मारुति इस मॉडल को उतार रही है. मारुति को उम्मीद है कि नई 'ए स्टार' छोटी कारो के बाजार मे कंपनी की पकड़ को और मजबूत करेगी.
युरोपियन लुक वाली इस कार को बनाने में जापानी इंजीनियर्स को भारतीय डिजाईनर्स ने भी बडा सहयोग दिया है. इस कार का कंसेप्ट मॉडल दिल्ली मे इस साल हुए ऑटो एक्सपो मे भी दिखाया गया था, हालांकि अब यह कार काफी बदली सी लगती है. वैसे अंदर से इसका फ्लोटिंग डैशबोर्ड काफी कुछ मिलता जुलता है. इसका स्टियरिंग तो स्पोर्टी है लेकिन स्टियरियो की लुक कई लोगो को अखर सकती है, वहीं स्टियरिंग के ऊपर का पोप अप टैकोमीटर इसे अपने सेगमेंट की बाकी कारो से थोडा अलग भी बनाता है.
इसका इंजन 998 सीसी का है . मगर यह 1100 या 1200 सीसी की कारो को भी पछाड सकता है. कंपनी का दावा है कि यह कार 19 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का सफर कराएगी.