भारतीय महिला मुक्केबाजों एम सी मैरीकाम और एल सरिता देवी ने कजाखस्तान के अस्ताना में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते. मैरीकाम ने तीसरी जबकि सरिता देवी ने चौथी बार एशियाई खिताब अपने नाम किया है.
भारत इस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा. सेमीफाइनल में वाकओवर पाने वाली मैरीकाम ने रविवार को 46 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में कोरिया की जांग ओके को 8-1 से हराकर पीला तमगा हासिल किया.
मैरीकाम को पिछले साल गुवाहाटी में हुई इस चैंपियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. पहले दौर में 2-1 से बढ़त बनाने वाली मैरीकाम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ओके को अगले तीन दौर में एक भी अंक अर्जित नहीं करने दिया और बाउट अपने नाम की.
वहीं 51 किग्रा वर्ग में सरिता देवी ने मंगोलिया की मिअग्मादरुलान को आसानी से 16-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. सरिता देवी ने पिछली बार भी अपने वर्ग में सोने का तमगा ही जीता था. रविवार को समाप्त हुई एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहले स्थान पर कजाखस्तान, दूसरे पर कोरिया, तीसरे पर चीन तथा चौथे स्थान पर भारत रहा.