राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फ़रीदाबाद से राह चलती एक महिला को कुछ बदमाशों ने उठा लिया, जब वो अपने पति के साथ टहल रही थी. बदमाश उसे लेकर घंटों गाड़ी में घूमते रहे और पुलिस पीछे-पीछे भागती रही. फ़िर भी महिला की अस्मत नहीं बच सकी.
अपराधियों के चंगुल से छुटी महिला
महिला के साथ गैंगरेप हो गया और पुलिस सूचना मिलने के बावजूद कुछ नहीं कर सकी. वारदात दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सूर्य विहार कॉलोनी की है. यहां एक महिला अपने पति के साथ टहलने निकली ही थी कि तीन बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और उसे टाटा सूमो में लेकर चले गए. पुलिस को सूचना मिली, लेकिन फरीदाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों ही कार को पकड़ने में नाकामयाब रही. महिला खुद किसी तरह अपराधियों के चंगुल से छूटी.
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
हालांकि पुलिस का कहना है की उन्होंने आरोपियों का पीछा किया और रात को ही महिला को बरामद कर लिया. पुलिस ने तीनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन अगर पुलिस और मुस्तैदी से काम करती तो इस महिला के साथ बलात्कार जैसा यह हादसा न हुआ होता.