scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश में 1100 जूनियर डॉक्‍टरों का सामूहिक इस्तीफा

मध्यप्रदेश के मेडिकल कालेजों में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकाल हडताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं वहीं करीब 1100 डाक्टरों ने सामूहिक रुप से अपने इस्तीफे दे दिये हैं.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के मेडिकल कालेजों में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में जूनियर डाक्टरों की अनिश्चितकाल हडताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं वहीं करीब 1100 डाक्टरों ने सामूहिक रुप से अपने इस्तीफे दे दिये हैं.

Advertisement

मध्यप्रदेश जूनियर डक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफे दे दिये हैं जबकि भोपाल जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन द्वारा हडताल को बाहर से समर्थन दिया जा रहा है.

जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन द्वारा गत 17 अगस्त से प्रदेश में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है. उधर राज्य सरकार ने हडताली जूनियर डाक्टरों द्वारा की जा रही हड़ताल को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेने तथा बंध पत्र के बावजूद सेवा नहीं देने वाले डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया ने भी जूनियर डाक्टरों से अपनी हडताल समाप्त कर काम पर वापस लौटने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement