पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता की हत्या के बाद बवाल हो गया. बीरभूम जिले में बीजेपी नेता स्वरूप गराई पर कुछ लोगों ने हमला किया. इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई. बीजेपी नेता और समर्थक उनके शव को पार्टी मुख्यालय में ले जाना चाहते थे और जुलूस निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस का कहना था कि इलाके में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.
पुलिस ने परिजनों से शव को एनआरएस शवगृह से सीधे गराई के गृह जिले ले जाने और अंतिम संस्कार करने की पेशकश की. पुलिस की पेशकश को बीजेपी नेता और गराई के परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच शव को पुलिस ने बीरभूम भेजा.
स्वरूप गराई के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस बिना हमारी सहमति के कैसे शव को बीरभूम भेज सकती है. परिजनों ने कोलकाता पुलिस और एनआरएस अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया. बताया जा रहा है बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट भी जा सकती है.
बीरभूम के एसडीपीओ ने मंगलवार देर रात अंतिम संस्कार के लिए मृतक स्वरूप गराई के शव को उनके परिवार को सौंप दिया. पुलिस जानना चाह रही थी कि क्या वे शव के साथ जुलूस की योजना बना रहे हैं. अगर वे बना रहे हैं तो मार्गों को स्पष्ट करना चाहिए.