दिल्ली में फिक्की ऑडिटोरियम की छठी मंजिल पर नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में मंगलवार तड़के भीषण रूप से आग लग गई, जिससे काफी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों के अनुसार, म्यूजियम में दिखाने के लिए रखे गए संकलन व दस्तावेज सहित लगभग सभी कुछ नष्ट हो गया.
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, 'आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है. हालांकि अभियान अभी भी जारी है, क्योंकि संग्रहालय से अभी भी धुआं उठा रहा है.' आग बुझाने के दौरान पांच दमकलकर्मी घायल हो गए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. आग बुझाने के लिए 35 दमकल वाहनों को भेजा गया था.
म्यूजियम में तीसरे फ्लोर तक प्रदर्शनी चलती है. पांचवें और छठे फ्लोर पर म्यूजियम के डायरेक्टर, साइंटिस्ट से लेकर तमाम विभागों के दफ्तर बने हैं. आग मंगलवार तड़के लगभग 1.48 बजे लगी. आग में फिक्की ऑडिटोरियम के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. आग पर सुबह छह बजे काबू पा लिया गया. एक अधिकारी ने कहा, 'अहम दस्तावेज व संपत्ति नष्ट हो गई है. हम अभी भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं.'
Almost #FICCI building under fire #Delhi pic.twitter.com/i97iMrvkIO
— Ashoke Raj (@ashokeraj007) April 25, 2016
नेशनल म्यूजियम के पास ही फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की इमारत है. हालांकि फिक्की ऑडिटोरियम की इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है. हालांकि, लापरवाही का मामला सामने आया है. फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि इमारत में फायर सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा था.
वहीं, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और पूरे देशभर में उनके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों की एनर्जी एवं फायर ऑडिट करने का आदेश दिया है. जावड़ेकर ने कहा, 'संग्रहालय फिक्की की संपत्ति है और हम नुकसान का आंकलन करेंगे. आंकलन रिपोर्ट जैसे ही हमें सौंपी जाएगी, हम देखेंगे कि इसे कैसे दोबारा शुरू कर सकते हैं.'
This is tragic, the Natural History Museum is a national treasure.Firemen still at the spot-Prakash Javadekar pic.twitter.com/pOxjIKwb2w
— ANI (@ANI_news) April 26, 2016