scorecardresearch
 

अभी और रुलाएगी गर्मी, दिल्ली में सोमवार रहा सबसे गर्म दिन

बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्च‍िम भारत का हाल बेहाल है. दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां पर अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं पालम एयरपोर्ट पर तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बढ़ती गर्मी और लू के थपेड़ों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्च‍िम भारत का हाल बेहाल है. दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां पर अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं पालम एयरपोर्ट पर तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

Advertisement

राजधानी ही नहीं उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी लोगों को जला रही है. पारा चढ़ने की बजाय उबाल पर है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं मौसम विभाग ने भी बढ़ती गर्मी के मद्देनजर लू (हीटवेव) की घोषणा कर दी है.

दक्षिण भारत में 551 की मौत
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में जबरदस्त गर्मी का यह दौर 28 तारीख तक बना रहेगा. जबकि दक्षिण भारत में भीषण गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा 550 के पार जा चुका है. तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ और मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है. जानकारों का कहना है यहां पर अगले 48 घंटों तक राहत की गुंजाइश नहीं है, लेकिन दो दिनों के बाद मौसम का चक्र बदलेगा.

मानसूनी हवाओं ने पकड़ा जोर
जबरदस्त गर्मी जहां लोगों के पसीने छुड़ा रही है, वहीं मानसूनी हवाएं जोर पकड़ चुकी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की हवाएं अंडमान और निकोबार को अपनी जद में लेकर आगे बढ़ चुकी हैं. अगले 48 घंटों में मानसून लक्षद्वीप में दस्तक दे देगा और उसके बाद ये केरल की तरफ रुख करेगा. ऐसा अनुमान है कि मानसून केरल में 30 जून तक दस्तक दे देगा.

Advertisement

राजस्थान में लू से राहत नहीं
राजस्थान में गर्मी के प्रकोप और लू के कारण अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी है. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो प्रदेश में सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन-चार दिन गर्मी और लू के प्रकोप से कोई राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, कोटा में सोमवार को अधिकतम ताममान 45.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 44.8 पिलानी में 44.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य स्थानों पर अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस से 44.5 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया.

विभाग ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा और बीकानेर संभागों में गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा और प्रदेश के कई स्थानों में मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.

इधर गर्मी, उधर बाढ़
इन सब से इतर देश के पूर्वोत्तर हिस्से में बारिश की बौछार आफत बनकर आई है. गुवाहाटी में रविवार रात हुई जोरदार बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थि‍ति बन गई है. सड़कों पर पानी जमा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुवाहाटी में सोमवार शाम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुवाहाटी के अलावा सोनितपुर जिले में भी भारी बारिश हुई है.

Advertisement
Advertisement