राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम लुटरों ने करीब 30 बस यात्रियों से जमकर लूटपाट की और कई को पीटकर जख्मी कर दिया.
देश की राजधानी में भीड़-भरी सड़क पर पूरी की पूरी बस लूट ली गई और पुलिस चैन की बंसी बजाती रही. बुधवार शाम सीलमपुर में 216 नंबर की ब्लूलाइन बस में 7 नक़ाबपोश सवार हुए और हथियार के दम पर सवारियों की घड़ी, फोन, क्रेडिट कार्ड, नकदी सबकुछ छीन लिया.
जिसने भी आनाकानी की उसे लुटेरों ने मार-मार कर पस्त कर दिया. एक यात्री का तो सर ही फोड़ डाला. लुटेरों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को भी नियंत्रण में ले लिया था. फ़िर लूट-पाट करके मज़े से फ़रार हो गए.
लुटे-पिटे मुसाफ़िरों का आरोप है कि 100 नंबर पर कॉल करने के आधे घंटे बाद ही पुलिस आई. लूट की वारदात डीसीपी दफ़्तर के पास हुई, लेकिन इस मसले पर बोलने को कोई पुलिसकर्मी तैयार नहीं हुआ.