scorecardresearch
 

आस्ट्रेलियाई दौरे में मैच फिक्सिंग हुई थी: पाक पैनल

पाकिस्तानी संसद के एक पैनल ने आज चौंकाने वाला खुलासा किया कि पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर आस्ट्रेलिया के हाल के दौरे में मैच फिक्सिंग में लिप्त थे लेकिन उसने खिलाड़ियों के नाम नहीं बताये.

Advertisement
X

पाकिस्तानी संसद के एक पैनल ने आज चौंकाने वाला खुलासा किया कि पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर आस्ट्रेलिया के हाल के दौरे में मैच फिक्सिंग में लिप्त थे लेकिन उसने खिलाड़ियों के नाम नहीं बताये.

खेलों पर सीनेट की समिति की तीन सदस्यीय उप समिति ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट और अन्य अधिकारियों से मिलने के बाद यह खुलासा किया. उप समिति के सदस्य हारून अख्तर ने कहा, ‘उप समिति को दस्तावेजों के जरिये दौरे की जानकारी दी गयी तथा इसके मौखिक, वीडियो और ठोस सबूत हैं कि एक या अधिक खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में लिप्त थे.’

हाल में पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने संवाददाता सम्मेलन में मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार की थी लेकिन बाद में इसका खंडन किया था. पाकिस्तानी टीम ने आस्ट्रेलियाई दौरे में अपने सभी मैच गंवाये थे. बट ने अपना रुख बदलते हुए कहा था कि उन्होंने पुराने खिलाड़ियों के संदर्भ में यह बात की थी. उप समिति के अध्यक्ष गफ्फार कुरैशी हैं और इसके तीसरे सदस्य ताहिद मशादी हैं.

Advertisement
Advertisement