मैच फिक्सिंग में क्रिकेटरों के नाम आने से बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा है. पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वो मामले की पूरी जांच कराएगी. पाकिस्तान सरकार ने जांच के लिए एक टीम भी लंदन भेजी है.
पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक के मुताबिक इस टीम में फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के तीन बड़े अधिकारी शामिल हैं जो वहां जाकर मामले की गहराई से जांच करेंगे. मलिक का कहना है कि पाकिस्तानी टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर हुआ क्या था.
उधर आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा रद्द नहीं होगा. पवार ने कहा कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट मामले की पड़ताल कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार होगा.
सूत्रों के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से साफ कह दिया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ होनेवाली वनडे सीरीज और टी- 20 मुकाबलों में मोहम्मद आमिर और आसिफ जैसे उन खिलाड़ियों को न खिलाएं जिनका नाम फिक्सिंग विवाद में सामने आया है.
आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट्ट से इस मामले में फोन पर बात की है. कहा जा रहा है कि इंग्लैंड टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान के आरोपी क्रिकेटरों की मौजूदगी में वनडे और टी- 20 सीरीज खेलने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी से आरोपी क्रिकेटरों को टीम से बाहर रखने को कहा है.
हालांकि पीसीबी ने आरोपी खिलाडियों को सस्पेंड करने से फिलहाल इंकार कर दिया है.