अक्षय नवमी के अवसर पर मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा कर रहे एक पुरूष और महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी तथा एक बस की चपेट में आने से आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा शहर की पंचकोसीय परिक्रमा लगाने के दौरान भूतेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पार करते समय नोएडा निवासी एक महिला सहित दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी. दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
एक अन्य दुर्घटना में वृंदावन में परिक्रमा के दौरान यमुना किनारे एक बेकाबू बस परिक्रमा कर रहे कई लोगों को रौंदती हुई श्मशान घाट के निकट बने स्नानघर और काली मंदिर से जा टकरायी जिससे चार बच्चों समेत 13 व्यक्ति घायल हो गए.
घायलों में उरई निवासी संजय पांडेय की आठ वर्षीय बेटी राधे की हालत नाजुक है. उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया है. उसके अलावा एक अन्य परिवार के तीन बच्चों को भी गंभीर चोटें आयी हैं.