scorecardresearch
 

मथुरा रेल हादसे की जांच सीबीआई से होगी: ममता

मथुरा के निकट गोवा संपर्क क्रांति और मेवाड़ एक्सप्रेस में बुधवार को हुई टक्कर के बारे में मिल रही विरोधाभासी खबरों के बीच रेलमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया.

Advertisement
X

मथुरा के निकट गोवा संपर्क क्रांति और मेवाड़ एक्सप्रेस में बुधवार को हुई टक्कर के बारे में मिल रही विरोधाभासी खबरों के बीच रेलमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया और कहा है कि घटना के पीछे आम कारणों के अलावा ‘कुछ और भी’ हो सकता है ऐसे में दोषियों को सजा सुनिश्चित कराने के लिये घटना की सीबीआई जांच करायी जायेगी.

घायलों से भी मिली थीं रेल मंत्री
ममता ने बुधवार को ही घटनास्थल का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं से कहा ‘‘घटना की गंभीरता को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि इसकी सीबीआई से जांच करायी जाये.’’ रेल मंत्री ने माहेश्वरी अस्पताल और मेथोडिस्ट अस्पताल जाकर वहां भर्ती घायलों से मुलाकात की और अधिकारियों को मरीजों को हर प्रकार की सहूलियत देने का निर्देश दिया.

घायलों के इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा
उन्होंने कहा कि रेलवे घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठायेगा. इस भीषण दुर्घटना में 22 व्यक्ति मारे गये और इतने ही घायल हो गये थे. उन्होंने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे को लेकर कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं, जिनपर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है. कोई कह रहा है कि चेन खींचने से यह हादसा हुआ जबकि कुछ और लोग कह रहे हैं कि सिग्‍नल में खराबी थी. यह आपराधिक घटना भी हो सकती है. इसलिये हमने तय किया है कि इस मामले की सीबीआई जांच करायी जाये.’’

Advertisement
Advertisement