मथुरा में एक एसडीएम ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की. घटना मथुरा के ऑफिसर्स कॉलोनी की है.
पुलिस के मुताबिक राजीव गुप्ता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को एसडीएम के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गुप्ता ने लिखा है कि वो ये कदम पूरे होशो-हवाश में उठा रहे हैं और इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जाए. इसके अलावा एसडीएम ने लिखा है कि ना तो इस केस में कोई मुकदमा दर्ज हो और ना ही जांच हो. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.