अब मैट्रिमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल के लिए आधार कार्ड जरूरी है. शादी-ब्याह कराने वाली सभी साइट्स को प्रोफाइल वेरिफिकेशन करने कहा गया है. केंद्रीय महिला और बाल विकास विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसकी पहल की है. उन्होंने प्रोफाइल जांचने के लिए आधार कार्ड नंबर के इस्तेमाल का सुझाव दिया है.
मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'सैकड़ों लोग हर महीने मैट्रिमोनी साइट्स पर खुद को रजिस्टर करते हैं और ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां दूल्हे की तलाश कर रहीं लड़कियां ठगी का शिकार होती हैं. कई ऐसे पुरुष होते हैं, जिनके अलग-अलग साइट्स पर कई अकाउंट होते हैं. आधार कार्ड जरूरी करने से प्रोफाइल पर दूल्हे की तस्वीर डालना जरूरी हो जाएगा. इससे मनचलों और खुद को सिंगल दिखाने वाले शादीशुदा लोगों पर लगाम कसी जा सकेगी.'
दिल्ली में रेप की हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. आरोपी कैब ड्राइवर का बैकग्राउंड जांचे बगैर उसे ऑनलाइन टैक्सी सर्विस में नौकरी दी गई थी.