scorecardresearch
 

CAA: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बोले- ट्रंप के दौरे के वक्त हिंसा एक साजिश

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के वक्त इसको जान-बूझकर उकसाया जा रहा है. लोकतंत्र के दायरे में रहकर अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी

Advertisement

  • नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में CAA पर मचे बवाल से तनाव
  • जी किशन रेड्डी बोले- सरकार टॉलरेट नहीं करेगी

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा में अब तक 4 लोगों को जान चुकी है. इसमें एक हेड कॉन्स्टेबल और 3 नागरिक शामिल हैं. यहां हालात को काबू करने के लिए भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस हिंसा को एक साजिश बताया है.

उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के वक्त इसको जान-बूझकर उकसाया जा रहा है. लोकतंत्र के दायरे में रहकर अपनी भावनाओं को जाहिर करना चाहिए. उन्होंने शाहीन बाग की ओर से इशारा करते हुए कहा कि दो महीने नेशनल हाइवे बंद किया तब भी हमने रुकावट नहीं की. आज पत्थर मार रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, सरकार इसको टॉलरेट नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement

Delhi Violence LIVE: CAA पर दिल्ली में फिर तांडव, हेड कॉन्स्टेबल समेत 3 की मौत, 37 पुलिसवाले जख्मी

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय हालात पर नजर बनाए हुए है. अमेरिकी राष्ट्रपति के दिल्ली में रहते हुए इस तरीके के षड्यंत्र पर राहुल गांधी और CAA  का खिलाफत करने वालों को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रंप के दौरे पर देश का इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है.

CAA पर मचे बवाल से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में तनाव, कल स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है और हालात की जानकारी ले रहा है. दिल्ली पुलिस सीपी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं और ग्राउंड पर मौजूद अफसरों से लगातार ब्रीफिंग ले रहे हैं. जानकारी सामने आ रही है कि जाफराबाद और आसपास के इलाकों में हुई घटना सुनियोजित साजिश है.

Advertisement
Advertisement