scorecardresearch
 

कुंभ मेले में मची भगदड़, 2 लोगों की मौत

इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान सेक्टर 12 में भगदड़ मचने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. इस दौरान मौनी अमावस्या के मौके पर तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई.

Advertisement
X

Advertisement

इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान सेक्टर 12 में भगदड़ मचने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. इस दौरान मौनी अमावस्या के मौके पर तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई.

मौनी अमावस्‍या पर कुंभ में उमड़े श्रद्धालु
सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय राज ने बताया कि सेक्टर 12 में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस दौरान दो व्यक्तियों की कुचले जाने से मौत हो गई. इनमें एक महिला वाराणसी की है, जबकि एक अधेड़ पुरूष पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए यहां आए थे.

हालांकि कुंभ मेला कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया सेंटर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भगदड़ में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई.

अभय राज ने बताया कि भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. उन्होंने बताया कि शाम को मौनी अमावस्या के स्नान के बाद घाटों से लौट रही भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई.

Advertisement
Advertisement