scorecardresearch
 

संसद में पीठासीन महिला के खिलाफ टिप्पणी पर माफी मांगें आजम खानः मायावती

मायावती ने ट्वीट किया, यूपी से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X
मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा में पीठासीन महिला सांसद रमा देवी के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की टिप्पणी की निंदा की है.

मायावती ने ट्वीट किया, यूपी से सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति-निन्दनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसे बयान के लिए आजम खान को हर हाल में माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि यह ऐसी जगह नहीं है, जहां किसी औरत की आंखों में झांका जाए. ईरानी के मुताबिक, आजम खान इस्तीफे का ड्रामा कर रहे थे.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, "मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, यह सदन महिला से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है. महिला किसी भी पक्ष की हो, मामला इस सदन के विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है."

बीजेपी नेता जया प्रदा ने लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. कभी आजम खान के साथ रहीं और अब उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन चुकीं जया प्रदा ने बदजुबानी को आजम की आदत बताते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है.

उन्होंने कहा, "गुरुवार को लोकसभा में आजम की हरकत के कारण उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए."रमा देवी ने आजम खान के शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया है. जब मामले ने तूल पकड़ा तो आजम ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिहाज से गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement