scorecardresearch
 

मायावती सर्कस की रिंग मास्टर: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी की कल राजधानी में होने वाली महारैली को सर्कस करार देते हुए इसे आयोजित करने वाली बसपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मायावती को इस इस सर्कस का रिंग मास्टर कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी की कल राजधानी में होने वाली महारैली को सर्कस करार देते हुए इसे आयोजित करने वाली बसपा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री मायावती को इस इस सर्कस का रिंग मास्टर कहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा की महारैली एक सर्कस से ज्यादा नहीं है वहीं मुख्यमंत्री मायावती को इस सर्कस का रिंग मास्टर करार दिया.

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस अंदाज में बसपा की यह रैली आयोजित की जा रही है उसमें सरकारी मशीनरी के साथ-साथ सरकारी धन का भी खुला दुरपयोग किया जा रहा है.

रीता ने कहा कि महारैली के आयोजन के पीछे बसपा के खिसक रहे जनाधार को संभालने की मंशा से मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर पार्टी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महारैली आयोजित कर अपने वोटवैंक विशेष रूप से दलित समाज को बरगलाने की कोशिश की रही है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह विडंबना ही है कि पिछले दो सप्ताह से उपद्रवग्रस्त बरेली शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है और दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री को इस बात की चिंता नहीं है कि बरेली में स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो बल्कि महारैली के लिये साज-सज्जा और इसमें शामिल होने वालों के खाने-पीने और ठहरने के इंतजाम में मायावती और उनकी सरकार का पूरा अमला जुटा हुआ है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ आश्रम में हुई भगदड़ में 63 लोगों की मौत और सौ से अधिक लोगों के घायल हो जाने जैसी दयविदारक घटना के बाद आज तक वह मृतक परिवारों को सांत्वना देने के लिये भी वक्त नहीं निकाल सकीं क्योंकि वह और उनकी पूरी सरकार पिछले दो महीने से महारैली की साज-सज्जा और तैयारियों में ही जुटी हुई हैण्‍

Advertisement
Advertisement