बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने विवादों में घिरी फिल्म 'उड़ता पंजाब' का समर्थन किया है. मायावती का कहना है कि पंजाब में युवक नशे से बर्बाद हो रहे हैं और 'उड़ता पंजाब' में सच्चाई और असलियत दिखाई गई है. माया ने कहा कि उनकी पार्टी 'उड़ता पंजाब' को समर्थन करती है और केंद्र सरकार को इस फिल्म को चलाना चाहिए.
सरकार को नहीं फिल्म से कोई दिक्कत
फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री ने कहा, 'हमें फिल्म से कोई दिक्कत नहीं है और उड़ता पंजाब कहीं बैन नहीं है.' उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद पर कहा है कि 'इस फिल्म से हमें कोई दिक्कत नहीं है और फिल्म पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है. लोगों को क्यों लगता है कि हमें फिल्म से कोई दिक्कत होगी.'
सेंसर बोर्ड में है मामला
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि अभी ये मामला सेंसर बोर्ड में है लिहाजा पहले जो भी होना है वहीं से क्लियर होगा. सेंसर बोर्ड के बाद जब मामला हमारे पास आएगा तब हम देखेंगे.
सपाई गुंडे जाएंगे जेल
मथुरा कांड पर समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए माया ने कहा कि मथुरा कांड में एसपी सरकार का हाथ है और एसपी मुखिया को अवैध कब्जे की जानकारी थी. बीएसपी सरकार में एसपी के गुंडे जेल जाएंगे. माया ने कहा कि मथुरा कांड एसपी सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी का नतीजा है.
बीजेपी पर भी साधा निशाना
मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. मथुरा कांड पर केंद्र सरकार ने कोई भी एक्शन नहीं लिया. बीजेपी की जनहित में चलाई जाने वाली सभी योजनाएं बेकार हैं. माया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं लेकिन उनके दौरों से प्रदेश की जनता का भला नहीं होने वाला है.