महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर मायावती भी जमकर बरसीं, उन्होंने तरुण की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि मुझे ऐसे काम के बारे में सुनकर घृणा हो रही है और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए.
शुक्रवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधने के लिए. इस दौरान उनके भीतर का चतुर राजनेता नजर आया, जो मोदी और मुलायम पर चुन चुनकर बरस रहा था. मगर जब बात आई तहलका में महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के मुद्दे की, तो राजनेता नहीं एक महिला बोली.मायावती ने कहा, ‘देश भर में न्याय की बात करने वाले तहलका के संपादक तरुण तेजपाल को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने अपने ही स्टाफ की महिला पत्रकार का यौन शोषण किया है.ऐसी सजा मिले कि भविष्य में कोई और ऐसी घिनौनी हरकत न कर पाए.