बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मांग की कि राजस्थान सरकार को लेखक आशीष नंदी को ओबीसी के बारे में उनकी टिप्पणियों के लिए तत्काल जेल भेज देना चाहिए.
नंदी ने जयपुर साहित्य महोत्सव में यह विवादास्पद टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया है कि ज्यादातर भ्रष्ट लोग ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के होते हैं.
नंदी के बयान को सचाई से कोसो दूर, निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और जातिवादी मानसिकता का परिचायक बताते हुए मायावती ने कहा कि नंदी को तत्काल माफी मांगनी चाहिए.
मायावती ने कहा कि उन्हें आबादी के इन वर्गों से तत्काल माफी मांगनी चाहिए. हमारी पार्टी उनके बयान की कड़ी निंदा करती है. हमारी पार्टी यह भी मांग करती है कि राजस्थान सरकार उनके खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करे और उन्हें जेल भेजे अन्यथा लोग इन टिपपणियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.
मायावती का यह भी कहना था कि ऐसा लगता है कि नंदी की टिप्पणी इन वर्गों को बदनाम करने की सोची समझी योजना के तहत आयी है. उन्होंने जयपुर साहित्य महोत्सव के आयोजकों से मांग की कि वह नंदी को इस महोत्सव से निष्कासित करें.