दिल्ली के रामलीला मैदान से शनिवार की रात खदेड़े जाने के बाद रविवार को यूपी की मुख्यमंत्री मायावती ने बाबा रामदेव को उत्तर प्रदेश में कहीं भी अनशन करने से मना करके उन्हें करारा झटका दिया है.
काले धन के मुद्दे पर बाबा रामदेव के दिल्ली में अनशन पर रोक लगाने के बाद वह रविवार शाम को हरिद्वार से यूपी के लिए रवाना हुए थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें मुजफ्फरनगर से वापस लौटा दिया. इसके बाद फिर से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले हरिद्वार पहुंचने के बाद दूसरी बार मीडिया के सामने आकर बाबा ने कहा था कि वे दिल्ली के आसपास ही किसी जगह पर अनशन करेंगे लेकिन माया सरकार ने उन्हें यूपी में कहीं भी अनशन करने की अनुमति नहीं दी.
मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े सात बजे रामदेव की कार को उत्तराखंड में रूड़की से सटे मुजफ्फरनगर सीमा में उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक दिया क्योंकि वहां निषेधाज्ञा लगा था.
पुलिस प्रवक्ता राजीव मेहरोत्रा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर भूरा रोडी चौकी पर बाबा रामदेव को रोक दिया गया. वह आज शाम उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.’