बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समय पूर्व आम चुनावों की संभावना से इनकार नहीं किया लेकिन कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए ‘जनविरोधी’ नीतियों के बावजूद यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन देती रहेगी.
मायावती ने कहा, मैं भी CBI की शिकार
मायावती ने कहा, ‘देश में चुनाव तय समय पर हों या समय से पूर्व, बसपा तैयार है. हमारी पार्टी इसके (चुनावों की तैयारियों के) लिए पूरा प्रयास कर रही है.’
UP में सपा के गुंडे, माफिया ही सुरक्षित: मायावती
वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्वारा शनिवार को समय पूर्व चुनावों की संभावना खारिज किये जाने के बावजूद इस संबंध में मायावती ने कहा, ‘मैं अभी इस संबंध में कुछ नहीं कह सकती.’ हालांकि उन्होंने कहा कि जो हालात चल रहे हैं, लग रहा है कि समय से पहले चुनाव हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की जनविरोधी नीतियों के बावजूद उनकी पार्टी बाहर से समर्थन जारी रखेगी ताकि ‘सांप्रदायिक बलों’ को सत्ता से दूर रखा जाए.
मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी केन्द्र सरकार की नीतियों से संतुष्ट नहीं हैं.’ उन्होंने कहा कि इन नीतियों से किसानों, कर्मचारियों, गरीब जनता और समाज के अन्य तबकों पर असर पड़ रहा है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘खासकर जब कमजोर तबकों से जुड़ी नीतियों की बात होती है तो हम बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.’
नरेंद्र मोदी के बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर उभरने के बारे में मायावती ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री उनकी पार्टी में शामिल नहीं हैं.
उन्होंने राहुल गांधी से जुड़े इस तरह के सवाल पर कहा कि कांग्रेस इसका जवाब दे सकती है.