scorecardresearch
 

राजनीति न खेले मायावती सरकार: सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने मायावती सरकार को आदेश की अवहेलना करते हुए लखनऊ में स्मारकों का निर्माण कार्य जारी रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उसे अदालत से राजनीति खेलने के प्रति आगाह किया.

Advertisement
X

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार को आदेश की अवहेलना करते हुए लखनऊ में स्मारकों का निर्माण कार्य जारी रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए उसे अदालत से राजनीति खेलने के प्रति आगाह किया.

राज्‍य सरकार की दलील हुई खारिज
न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. एन. अग्रवाल और न्यायमूर्ति आफताब आलम की पीठ ने मायावती सरकार की तरफ से न्यायालय में हाजिर हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे से सख्त लहजे में कहा ‘‘राजनीति का खेल मत खेलिये, जैसा कि आप विधानसभा में अन्य सियासी पार्टियों के साथ खेलते हैं.’’ पीठ ने न्यायालय के सम्बन्धित पूर्व आदेश के ‘भ्रमपूर्ण’ होने की राज्य सरकार की दलील को भी खारिज कर दिया.

जरूरी स्‍प‍ष्‍टीकरण के लिए अदालत से संपर्क करें
न्यायालय ने कहा ‘‘हमने आपके शपथपत्र को बहुत तकलीफ के साथ पढ़ा. इसमें आपने जो बात कही है उसमें गम्भीरता की कमी है. यह आंखों में धूल झोंकने वाली बात है.’’ पीठ ने कहा कि समझदारी का तकाजा यह है कि कोई भ्रम होने की स्थिति में राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह जरूरी स्पष्टीकरण के लिये अदालत से सम्पर्क करे.

Advertisement
Advertisement