scorecardresearch
 

बराक ओबामा से भी ज्‍यादा धनी हैं मायावती

उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती वर्तमान अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से भी ज्‍यादा धनवान हैं. सुनने में शायद ये अजीब लगे लेकिन हकीकत यही है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती वर्तमान अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से भी ज्‍यादा धनवान हैं. सुनने में शायद ये अजीब लगे लेकिन हकीकत यही है.

Advertisement

मायावती ने अपनी घोषित संपत्ति 88 करोड़ रुपये बताई है जबकि ओबामा की निजी संपत्ति 56 लाख डॉलर (26 करोड़ 30 लाख 60 हजार रुपये) ही है. अगर उनकी पत्‍नी मिशेल की संपत्ति और परिवार से विरासत में मिली संपत्ति को भी जोड़ दिया जाए तो कुल रकम 77 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ 17 लाख रुपये) ही बैठती है. इस तरह मायावती के पास ओबामा की तुलना में दुगने से भी ज्‍यादा की संपत्ति है.

ओबामा की संपत्ति
वह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रमुख हैं. पर जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की कुल संपत्ति या हैसियत की बात आती है, तो वह पिछले पांच दशक में अमेरिका के सबसे ‘गरीब’ राष्ट्रपति हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की कुल संपत्तियों का मूल्य सिर्फ 50 लाख डालर आंका गया है. अटलांटिक पत्रिका द्वारा तैयार सूची के अनुसार, इससे पहले 1945-53 में अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन की कुल संपत्तियां ओबामा से भी कम थीं. ट्रूमैन की संपत्तियां दस लाख डालर की थी.

Advertisement

पत्रिका के अनुसार, ओबामा के दादा के पास बड़ी संख्या में बकरियां थी. अब तक अमेरिका ने 44 राष्ट्रपति देखे हैं. अमेरिका का सकल घरेलू उत्पादन 13,000 अरब डालर का है. राष्ट्रपतियों की संपत्ति का आकलन 2010 के डालर मूल्य पर किया गया है. ओबामा ने 2008 में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला था. उनकी कुल संपत्तियों का मूल्य 50 लाख डालर का है. उनकी तुलना में 2001 से 2008 के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जार्ज डब्ल्यू बुश की कुल संपत्तियों का मूल्य दो करोड़ डालर आंका गया है. जबकि एक अन्य अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की निजी हैसियत 3.8 करोड़ डालर आंकी गई है. विश्लेषण के अनुसार, कम से कम 14 अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जिनकी निजी हैसियत 50 लाख डालर से कम रही है. इनमें अब्राहम लिंकन, वुडरो विल्सन और फ्रैंकलिन पियर्स का नाम शामिल है. अटलांटिक के अनुसार, डालर के वर्तमान मूल्य के हिसाब से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन की कुल संपत्तियों का मूल्य 52. 5 करोड़ डालर बैठता है.{mospagebreak}

मायावती की संपत्ति
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के लिए दाखिल नामांकन पत्र के साथ पेश किये गये हलफनामे में मुख्यमंत्री मायावती ने 88.06 करोड़ रुपये मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति की घोषणा की है, जिसमे हीरे और सोने के जेवरात तथा चांदी के बर्तन भी शामिल है. नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, मायावती के पास 75.47 करोड़ रुपये के व्यावसायिक एवं आवासीय भवन एवं संपत्ति है.

Advertisement

उनकी सबसे बड़ी संपत्ति नई दिल्ली के नेहरू रोड पर है. 3987.78 वर्गमीटर पर फैली उस संपत्ति की कीमत 54 करोड़ रुपये है. उन्होंने राजधानी के कैण्ट रोड पर एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैले अपने बंगले की कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपये बतायी है. मुख्यमंत्री की घोषित संपत्ति में 88 लाख रुपये के हीरे और सोने के जवाहरात है, जिसमे एक किलो सोना शामिल है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि उनके पास लगभग 13 लाख रुपये नकद है, जबकि 11.39 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक एवं वित्तीय संस्थानो में जमा है.

मुख्यमंत्री मायावती कलाकृतियों की भी शौकीन है और उन्होंने अपने पास 15 लाख रुपये के मूरल्स (भित्ति चित्र) होने की भी जानकारी दी है. वर्ष 2007 में उपचुनाव के जरिये विधान परिषद की सदस्य बनी बसपा मुखिया मायावती ने तब अपने पास 52 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की थी, मगर आज भी उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है.

Advertisement
Advertisement