उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बाढ राहत के लिए राज्य को तत्काल 2351 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
मायावती ने करीब एक वर्ष से ज्यादा समय के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की. उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि उत्तराखंड को जहां बाढ से निपटने के लिए तत्काल केन्द्रीय सहायता उपलब्ध करायी गयी लेकिन उत्तर प्रदेश केा अब तक इस काम के लिए पैसा मुहैया नहीं कराया गया.
प्रधानमंत्री से करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद मायावती ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की मांगों पर गौर करने के प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन पर संतोष जताया.
मायावती ने बाढ राहत के अलावा प्रधानमंत्री का ध्यान केन्द्र में लंबित सड़क, बिजली, सिंचाई, कोयला आवंटन, छात्रवृति आदि से जुड़ी प्रदेश की परियोजनाओं एवं प्रस्तावों की ओर आकृष्ट किया और इन परियोजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृत करने की मांग की . उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के लंबित रहने से राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है.