उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती मंगलवार देर रात शीतला घाट पहुंचीं जहां हुए विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई तथा 37 लोग घायल हो गए.
मायावती ने कहा कि मुम्बई हमले के बाद केंद्र सरकार ने जिस तरह महाराष्ट्र सरकार को बल और उपकरण मुहैया कराए उसी तरह उत्तर प्रदेश को भी मुहैया कराए जाने चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह बुधवार को इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री पी. चिदंबरम को पत्र लिखेंगी.
इस बीच फारेंसिक टीम भी वाराणसी पहुंच चुकी है और पड़ताल का काम शुरू कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विस्फोट स्थल शीतला घाट से बीएचयू अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मिलीं.
उन्होंने वाराणसी दौरे में मुआवजे के बारे में कुछ नहीं कहा. कहा जा रहा है कि वह इस बारे में लखनऊ पहुंचकर ही कोई घोषणा करेंगी.