उत्तर प्रदेश के विपक्षी दलों ने कहा कि बसपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की विपक्षी दलो के नेताओ को अपनी सम्पत्ति का खुलासा करने की चुनौती अपने बचाव में की गई नाटकबाजी है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी एक बयान में कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को राजनीति में आने से पहले और बाद में अर्जित अपनी सम्पत्ति का खुलासा करने की चुनौती देने से पहले मायावती को स्वयं अपने बारे में भी वे जानकारियां देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मायावती ने अपनी सम्पत्ति तो घोषित की है मगर उसके स्रो़त की जानकारी नही दी है जो कि उन्हें देनी चाहिए थी.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मायावती की चुनौती को खारिज करते हुए कहा है कि अच्छा होता कि वह स्वयं पहल करके बता देती कि राजनीति में आने से पहले उनके पास कितनी सम्पत्ति थी .