एमसीडी चुनाव में प्रचार के अंतिम दौर के लिए बीजेपी तरह-तरह के तरीके अपना रही है, जो न सिर्फ दिलचस्प हों, बल्कि लोगों के आकर्षित भी करें. इसी के तहत बीजेपी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में फ्लैश मॉब का आयोजन किया, जो सीपी में आने जाने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया.
सीपी में बीजेपी के कार्यकर्ता भगवा टी-शर्ट पहनकर अचानक पहुंचे और पालिका बाज़ार के पास डांस करना शुरु कर दिया. करीब 20-25 युवाओं ने एक साथ एक जैसी ड्रेस में बीजेपी के थीम सांग भाजपा दिल में भाजपा दिल्ली में डांस शुरु करना शुरू किया. पहले तो लोगों को समझ नहीं आया, लेकिन फिर इस डांस को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. बीजेपी के नारों और वादों वाले गानों पर इन युवाओं ने खूब डांस किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की.
बीजेपी इस तरह का फ्लैश मॉब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कर रही है. परंपरागत प्रचार से हटकर कैंपेन के इस तरीके से बीजेपी को भी अच्छा फीडबैक मिल रहा है.
गौरतलब है कि एमसीडी का चुनाव 23 अप्रैल को है. शुक्रवार को ही चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, इसलिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा ने सभी 13,372 बूथों पर कमेटियां गठित की हैं. मार्च के अंत में पार्टी ने हर बूथ से पांच कार्यकर्ताओं को बुलाकर पंच परमेश्वर सम्मेलन किया था. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निगम चुनाव का बिगुल फूंका था. पार्टी ने घर-घर जाने का अभियान चला रखा है.