scorecardresearch
 

MCD चुनाव: बीजेपी के योगी की टक्कर में कांग्रेस के कैप्टन

दिल्ली निगम चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रचार के लिए अपने स्टार कैंपेनर की एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में बीजेपी की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होंगे.

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह-योगी आदित्यनाथ
कैप्टन अमरिंदर सिंह-योगी आदित्यनाथ

Advertisement

दिल्ली निगम चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रचार के लिए अपने स्टार कैंपेनर की एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट में बीजेपी की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होंगे. बीजेपी आदित्यनाथ के प्रचार से अपने लिए माहौल बनाने की कोशिश में है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पंजाब में बड़ी जीत दिलाने वाले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना स्टार प्रचारक बनाने की ठानी है. बीजेपी को जवाब देते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि बीजेपी की कैंपेन स्ट्रेटेजी ये है कि वो भ्रष्ट हैं.

दिल्ली के रजौरी गार्डन से कांग्रेस विधानसभा उम्मीदवार मिनाक्षी चंदेला के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह वोट मांगेंगे. साथ ही राजौरी, तिलक नगर, टैगोर गार्डन, हरि नगर जैसे सिख बहुल इलाकों के लोगों को साधने के लिए बड़ी रैली भी करेंगे ताकि आगामी निगम चुनावों में कांग्रेस को फायदा मिल सके.

Advertisement

टिकट मांगने वाले आवेदनकर्ताओं को आदेश दिया गया है कि रैली सफल बनाने के लिए भीड़ लेकर आएं. दिल्ली आते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजौरी गार्डन में पदयात्रा कराई जायेगी उसके बाद सुभाष नगर मैदान में कैप्टन बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. रैली में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, सभी पूर्व सांसद समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

Advertisement
Advertisement