एमसीडी में चल रहे फंड विवाद के चलते तीनों एमसीडी ने एक मंच पर आकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. इस प्रेस वार्ता में दिल्ली के सभी 3 मेयर सत्या शर्मा, श्याम शर्मा, सुभाष आर्य मौजूद थे. साथ ही सभी 3 स्टैंडिंग कमिटी प्रमुख भी मौजूद थे. केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए एमसीडी नेताओं ने कहा कि फंड पर दिल्ली सरकार ने झूठ का पुलिंदा सुनाया है. एमसीडी को करप्ट कहने वाले दिल्ली सरकार के मंत्री खुद करप्ट हैं.
ईस्ट दिल्ली की मेयर सत्या शर्मा ने कहा कि तीनों निगम को 2381 करोड़ रुपया थर्ड कमीशन के हिसाब से लेना है. दिल्ली सरकार को हम चैलेंज करते हैं कि अपने अकाउंट और हमारे अकाउंट की जांच किसी भी एजेंसी से करा लो. हमारा पार्षद गलत पाया गया तो सजा होगी. सत्या शर्मा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट क्यों नही दी जा रही है. दिल्ली सरकार का ये कहना कि पैसा दिया गया है, सरासर झूठ है. ईस्ट एमसीडी को 527 करोड़ रुपया कम दिया गया है. मेयर सत्या शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली निगम को थर्ड कमीशन के हिसाब से 314 करोड़ फौरन मिले. कर्मचारियों को फंड के मुद्दे पर मेयर ने कहा कि ईस्ट में 2 महीने की सैलरी दे दी गयी है.
नॉर्थ एमसीडी को 854 करोड़ कम दिया गया.
साउथ एमसीडी को 816 करोड़ कम दिया गया है.
ईस्ट एमसीडी को 527 करोड़ रुपया कम दिया गया है.
मेयर सत्या शर्मा ने केजरीवाल सरकार से सवाल पूछे कि फोर्थ फाइनेंस कमिशन की रिपोर्ट लागू क्यों नही हो रही है. मेयर ने बताया कि ईस्ट में 15 यूनियन में से 14 ने स्ट्राइक खत्म कर दी है.