scorecardresearch
 

मैकग्रा ने गर्लफ्रैंड सारा से सगाई की

अपनी पहली पत्नी जेन के निधन के दो साल बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा जल्द ही अपनी इतालवी गर्लफ्रैंड सारा लियोनार्डी से शादी रचाएंगे. मैकग्रा और सारा पिछले सात महीने से एक दूसरे को जानते हैं और उन्होंने हाल में सगाई की रस्में पूरी की.

Advertisement
X

Advertisement

अपनी पहली पत्नी जेन के निधन के दो साल बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा जल्द ही अपनी इतालवी गर्लफ्रैंड सारा लियोनार्डी से शादी रचाएंगे. मैकग्रा और सारा पिछले सात महीने से एक दूसरे को जानते हैं और उन्होंने हाल में सगाई की रस्में पूरी की.

जेन का लंबे समय तक स्तन कैंसर से जूझने के बाद दो साल पहले निधन हो गया था. मैकग्रा ने इसके दो साल बाद 28 वर्षीय सारा से पिछले सप्ताह सगाई की जो इंटिरियर डिजाइनर हैं.

मैकग्रा ने सन समाचार पत्र से कहा, ‘‘ हमने सगाई कर ली है और हम वास्तव में बहुत खुश हैं. ’’ इस 40 वर्षीय क्रिकेटर के मैनेजर वारेन क्रेग ने भी इस समाचार की पुष्टि की. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने एक सप्ताह पहले सगाई की. ग्लेन और सारा ने किसी पत्रिका से इस बारे में बात नहीं की . उनकी अपनी सगाई के बारे में किसी से बात करने की योजना नहीं है.’

Advertisement
Advertisement