मसूद अजहर को आतंकवादी न घोषित करने पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर आतंकी संगठन जैश के आका मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित नहीं किया गया तो इससे दुनिया भर में खतरनाक संदेश जाएगा.
14 देश मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने के पक्ष में
विकास स्वरुप ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित घोषित किया है लेकिन उसके प्रमुख मसूद अजहर को नहीं. स्वरुप ने आगे कहा कि अच्छे और बुरे आतंकवाद में फर्क नहीं किया जा सकता है. विकास स्वरुप ने कहा कि मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की भारत की मांग को 14 देशों का समर्थन मिला हुआ है, सिर्फ एक देश (चीन) है जो इस पर रोक लगवा रहा है. विकास स्वरुप ने ब्रह्मपुत्र नदी के पानी रोकने को लेकर कहा कि चीन के साथ अगली मीटिंग में ब्रह्मपुत्र डैम पर चर्चा की जाएगी.
MFN स्टेटस पर हो रहा विचार
पाकिस्तान को दिए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे पर विकास स्वरुप बोले कि हम अपनी सुरक्षा और व्यापार हितों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद यह तय किया जाएगा कि पाकिस्तान को दिया एमएफएन का दर्जा वापस लिया जाए या नहीं. इस मुद्दे पर स्वरुप ने यह भी कहा कि आतंकवाद बाकी सामान की तरह नहीं है जिसका निर्यात किया जाए.
'नवाज शरीफ खुद को फंसा रहे हैं'
विकास स्वरुप ने कहा कि सेना की कार्रवाई में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को युवाओं का हीरो बताने वाला बयान देकर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ खुद फंस गए हैं. बुरहान वानी को एक आतंकवादी था जो कि एक प्रतिबंधित संगठन के साथ जुड़ा हुआ था.
'सरकार जो करती है राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रख कर'
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के वीडियो जारी करने को लेकर विकास स्वरुप ने कहा कि सरकार जो कुछ सार्वजनिक करती है उसका निर्धारण राष्ट्रीय सुरक्षा से होता है. भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच हुई बातचीत की विषय सामग्री भी सार्वजनिक न करने के लिए भारत प्रतिबद्ध है.
'पाकिस्तान को अपना वादा पूरा करना चाहिए'
आतंकवादी हाफिज सईद पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह पाकिस्तान में खुलेआम घूमता है और भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है. पाकिस्तान की सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए कि वे अपनी धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने देंगे.