scorecardresearch
 

पहचान के लिए PAK भेजी जाएगी गीता को बेटी बताने वालों की तस्वीर

पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बाबत सरकार ने उन लोगों की तस्वीर पाकिस्तान भेजने का निर्णय किया है, जो गीता के माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात इस बारे ट्विटर पर जानकारी दी.

Advertisement
X
पाकिस्तान में फंसी गीता को अपने माता-पिता की तलाश है
पाकिस्तान में फंसी गीता को अपने माता-पिता की तलाश है

पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बाबत सरकार ने उन लोगों की तस्वीर पाकिस्तान भेजने का निर्णय किया है, जो गीता के माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात इस बारे ट्विटर पर जानकारी दी.

Advertisement

विदेश मंत्री ने ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट में लिखा, 'मैंने यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव से बात की. मैंने उनसे उन लोगों की तस्वीर भेजने के लिए कहा है जो गीता को अपनी बेटी बता रहे हैं.' सुषमा स्वराज ने लिखा कि सरकार उन तस्वीरों का पाकिस्तान गीता के पास भेजेगी ताकि वह उनकी पहचान कर सके.

गौरतलब है कि इससे पहले 4 अगस्त को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि सरकार गीता को भारत वापस लाएगी. इस संबंध में जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की जाएंगी. भारतीय उच्यायुक्त टीसीए राघवन ने बीते दिनों कराची में गीता से मुलाकात भी की है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उन सभी संस्थानों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसकी देखभाल की है.

न्यूज चैनल्स पर गीता की खबर आने के बाद विदेश मंत्रालय ने उसके बारे में संज्ञान लिया. उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक में भारतीय उच्चायुक्त को निर्देश दिया कि वह उससे जाकर मिले. इसके बाद मंगलवार को टीसीए राघवन और उनकी पत्नी रंजना राघवन ने कराची में गीता से मुलाकात की है. सोमवार की देर शाम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी परमिशन दी थी.

Advertisement

बताते चलें कि कराची में एक NGO के पास भारत की लड़की गीता करीब 14 साल से रह रही है. करीब दस साल की उम्र में गीता गलत बस में बैठकर सरहद के पास आ गई थी. वो बोल और सुन नहीं सकती है. गीता अपने घर वापस आना चाहती है, लेकिन चाहकर भी कोई उसके घर का पता नहीं ढूंढ पा रहा है. गीता की कहानी सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से भी मिलती है. उसकी स्थिति फिल्म के किरदार शाहिदा उर्फ मुन्नी के किरदार की तरह है.

Advertisement
Advertisement